DFO ने बंगले पर बेगारी के लिए लगाए 26 दैनिक वेतन भागी

बालाघाट। डीएफओ साहब बंगले में कार्य करने के लिए हमेशा दबाव बनाते है। बात नही मानने पर हमारा वेतन रोक देते है या अनुपस्थिति दर्शा कर वेतन काट देते है, प्रताडि़त करते है। जिससे सभी कर्मचरियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। ये शिकायत उत्तर वन मंडल सामान्य के कर्मचारियों ने कलेक्टर बालाघाट से की है। डीएफओ पीके वर्मा द्वारा जबलपुर और भोपाल के बगले में काम करने का दबाव बनाया जाता है। साथ ही सेवा समाप्ती जैसे कार्य भी किये जा रहे है। पीडि़त दैवेभो कर्मचारियों ने कलेक्टर से न्याय दिलाने की मांग की है। वहीं डीएफओ ने अपने उपर सभी आरोपो को निराधार बताया है। 

उत्तर वनमंडल सामान्य बालाघाट के 26 देनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का कहना है कि साहब बंगले में दिन रात काम कराते है आराम करने नही देते उनकी मेडम भी गलत शब्दों का प्रयोग करती है नौकरी से निकलवाने की धमकी देती है। कई कर्मचारियों को तो साहब ने नौकरी से भी निकलवा दिया है कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिस कारण हमें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पढ़ रही है। 

ये पहला मौका नही है जब कर्मचरियों ने डीएफओ की शिकायत की है कुछ माह पहले इनकी प्रताड़ना की वजह से 1 कर्मचारी आत्मघाती कदम उठा चुका है। जिसे समय रहते बचा लिया गया था। वही जब इस मामले में मीडिया की टीम ने डीएफओ से बात की तो उनका कहना है कि मेरे खिलाफ झूटी शिकायत की गई है। उन पर लगे सभी आरोप निराधार है।  
सुधीर ताम्रकार, बालाघाट की रिपोर्ट


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!