
पत्रकारों से चर्चा के दौरान नंदकुमार सिंह चौहान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव पर भी जमकर बरसे। अरूण यादव द्वारा कार्यकाल का हिसाब किताब मांगने पर नंदकुमार बोले कि, मैं हिसाब-किताब जनता को दूंगा। अरूण यादव कौन होता है हिसाब पूछने वाला। उन्होंने आगे कहा कि, अभी तो अरूण यादव से खुद कांग्रेस हिसाब-किताब पूछेगी।
घटिया गेंहू के मामले में चुप हो गए
पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब उनसे गेंहू में मिट्टी निकलने के मामले में सवाल किए गए तो वो चुप्पी साध गए। उन्होंने इस मामले से ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। बता दें कि मंगलवार को ही बाढ़ पीड़ितों ने कंकड़ वाला घटिया गेंहू लेकर प्रदर्शन किया था और आज देश भर की मीडिया में यह मामला छाया हुआ है।