
जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में स्लाटर हाउस के लिए मुगालिया कोट में जमीन का आवंटन किया गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा को आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने भी स्थानीय नागरिकों के विरोध को उचित बताया है। विधायक के नेतृत्व में स्थानीय नागरिक आज कलेक्ट्रेट पहुंचे।
ग्रामीणों से मुलाकात करने के लिए कलेक्टर निशांत बरवड़े स्वयं ही कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर आए और उन्होंने विधायक रामेश्वर शर्मा व ग्रामीणों की बात को ध्यान सुना। उन्होंने विधायक और ग्रामीणों का ज्ञापन लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।