
सीएम खुद इसे लेकर झिझक गए और तुरंत उस महिला को वहां से जाने दिया। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम कोरबा समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था और वो महिला भी इसी समाज की है जो एक तालुका पंचायत सदस्य है। गिरिजा श्रीनिवास नाम की यह पंचायत सदस्य स्टेज पर पुरस्कार लेने आई और इसके बाद सीएम को किस कर चली गई।
इस घटना का वीडियो कुछ ही देर में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि बाद में गिरिजा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो सीएम को अपने पिता की तरह मानती हैं और इतने पास होने के चलते वो भावुक हो गई थी। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। गिरिजा सिद्धारमैया के विधानसभा क्षेत्र वरुणा से ही है।