
उन्होंने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हुए हैं, जबकि 24 घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सैन्य कार्रवाई में दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। सेना ने सर्च अभियान के दौरान हथियार और गोला बारूद बरामद किया है, जिसमें दो एके 47 राइफल और 11 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।
वहीं मामले पर डीजी सीआरपीएफ ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जतार्इ है।