बारिश: मंडला में जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे जाम, सागर में अंधड़ से तबाही

भोपाल। मप्र में मंडला और सागर जिलों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज आंधी से मंडला के महाराजपुर थाना क्षेत्र के कारीकोन में हाईवे पर विशाल पेड़ गिर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पेड़ गिरने से मार्ग पर से वाहन निकलना बंद हो गए हैं।

हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अमले ने हाईवे पर से बुल्डोजर की सहायता से पेड़ हटाने की कोशिश शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कारीकोन में हाईवे पर पेड़ गिरने से जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया है।

सागर में आंधी से गिरे बिजली के पोल
शुक्रवार को सागर जिले में भी तेज आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। यहां पर छिरारी ग्राम में एक दर्जन से अधिक कच्चे मकानों के छप्पर उड़े गए। जबकि गांव में लगे आधा दर्जन बिजली के खंबे और कई पेड़ धराशाई हो गए। इस वजह से पूरे गांव में ही बिजली सप्लाई बाधित हो गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!