
हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अमले ने हाईवे पर से बुल्डोजर की सहायता से पेड़ हटाने की कोशिश शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कारीकोन में हाईवे पर पेड़ गिरने से जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया है।
सागर में आंधी से गिरे बिजली के पोल
शुक्रवार को सागर जिले में भी तेज आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। यहां पर छिरारी ग्राम में एक दर्जन से अधिक कच्चे मकानों के छप्पर उड़े गए। जबकि गांव में लगे आधा दर्जन बिजली के खंबे और कई पेड़ धराशाई हो गए। इस वजह से पूरे गांव में ही बिजली सप्लाई बाधित हो गई है।