पति जबरन शराब पिलाकर दोस्तों से कराता है रेप

ग्वालियर। पति जबरन शराब पिलाता है और फिर कमरे में दोस्तों को भेज देता है। लगातार मुझे गलत काम के लिए विवश किया जा रहा है। जब विरोध करती हूं तो पति व सास मारपीट करते हैं। जौरासी, बिलौआ निवासी एक महिला ने पति के खिलाफ यह शिकायत एसपी श्री मिश्र से शनिवार को की है। उन्होंने मदद का आश्वासन देते हुए आवेदन को जांच के लिए भेज दिया है।

25 वर्षीय महिला ने शनिवार की दोपहर एसपी ऑफिसर पहुंचकर शिकायत की है कि उसका पति कमल उर्फ बोई पारधी कुछ समय से उसे प्रताड़ित कर रहा है। वह लगातार उसे मारपीट कर जबरन ड्रिंक कराता है और उसके बाद अपने दोस्तों को गलत काम करने के लिए मेरे कमरे में भेज देता है। जब मैं विरोध करती हूं तो वह मुझे मारता-पीटता है। मुझे घर में बंधक बनाकर रखा जाता है। पिछले सप्ताह किसी तरह वह भागकर आई और अपने मायके पहुंच गई। एसपी श्री मिश्र ने आवेदन को जांच के लिए संबंधित थाने भेज दिया है। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि उसकी हर संभव मदद की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!