
25 वर्षीय महिला ने शनिवार की दोपहर एसपी ऑफिसर पहुंचकर शिकायत की है कि उसका पति कमल उर्फ बोई पारधी कुछ समय से उसे प्रताड़ित कर रहा है। वह लगातार उसे मारपीट कर जबरन ड्रिंक कराता है और उसके बाद अपने दोस्तों को गलत काम करने के लिए मेरे कमरे में भेज देता है। जब मैं विरोध करती हूं तो वह मुझे मारता-पीटता है। मुझे घर में बंधक बनाकर रखा जाता है। पिछले सप्ताह किसी तरह वह भागकर आई और अपने मायके पहुंच गई। एसपी श्री मिश्र ने आवेदन को जांच के लिए संबंधित थाने भेज दिया है। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि उसकी हर संभव मदद की जाएगी।