
फूलबाग थाना पुलिस ने हिलव्यू सोसायटी में देह व्यापार की शिकायतों के बाद एक बोगस ग्राहक बना फ्लेट नम्बर 106 में भेजा, जहां सौदा होने पर उसके इशारे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट से आपत्तिजनक स्थित में अलवर के हसन खां मेवात निवासी गिरराज जांगिड़ व कोटकासिम निवासी कमल जांगिड़ को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी एक कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया। पुलिस सभी को लेकर थाने आई व पूछताछ में पुलिस को पता चला की पकड़ा गया गिरराज जांगिड़ सोसायटी में रहकर देह व्यापार का धंधा करा रहा है। उसने अपने साथ कमल को मिलाकर कमल को ग्राहक लाने की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी।
गिरराज शर्मा बाहर से लड़कियां बुलाकर धंधा कराता था। सोसायटी वाले भी आए दिन इनकी हरकतों से परेशान थे। गिरफ्तार सरकारी डॉक्टर गिरराज जांगिड़ त्रिहान सोसायटी में कमरा लेकर रह था।