बीएमओ से प्रताड़ित महिला कर्मचारी की मौत, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मंडला। आदिवासी बाहुल्य बिछिया तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ दिनेश टाकसांडे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बीएमओ के खिलाफ हल्ला बोलते हुये कांग्रेसियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा मचाया और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बीएमओ को हटाने की मांग की।

गौरतलब है कि बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम आराधना उइके ने बीएमओ की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा आरोप है कि इलाज़ के अभाव में अस्पताल में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय परिहार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर बीएमओ को जल्द से जल्द नहीं हटाया जाता है, तो कांग्रेस शीघ्र ही उग्र प्रदर्शन करेगी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!