बेटा फरार था, मां को उठा ले गई पुलिस

मुरैना। टोल प्लाजा पर तोड़फोड़, मारपीट, लूट और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के भतीजे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे आरोपी पर दबाव बनाने के लिए पुलिस उसकी मां को थाने ले आई थी, जिसके बाद आरोपी खुद ही सरेंडर करने थाने जा पहुंचा।

पुलिस ने कांग्रेस नेता एदल सिंह कंषाना के भतीजे केपी कंषाना और उसके दोस्त कपूर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने केपी कंषाना पर डकैती के साथ मारपीट और हत्या का प्रयास जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आरोपी हुआ फरार तो पुलिस मां को ले आई थाने
फरार चल रहे आरोपी केपी कंषाना को पुलिस काफी तलाश के बावजूद पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही थी. उन्होंने उस पर दस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. आरोपी पर दबाव बढ़ाने के लिए पुलिस उसकी मां और परिजनों को थाने ले आई और उन्हें वहीं बैठा लिया. केपी को जैसे ही ये सूचना मिली की उसकी मां को थाने ले जाया गया है तो वो खुद ही अपने साथी के साथ सरेंडर करने जा पहुंचा।

ये है मामला
मुरैना में 15 जून को रात 3 और 4 बजे के बीच अवैध रेत ले जा रहे ट्रकों को छौन्दा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने रोक दिया. इससे नाराज होकर ट्रकों के साथ में आए कांग्रेस नेता एदल सिंह कंषाना के भतीजे केपी कंषाना और उसके लोगों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

इसके बाद सभी टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर टूट पड़े और उनकी लाठियों से जमकर पिटाई की. आरोपी इतने पर भी नहीं रुके और उन्होंने अंधाधुन गोलियां चला दी. हालांकि गनीमत ये रही की गोली किसी को भी नहीं लगी। तोड़फोड़, मारपीट और गोलियां चलाने के बाद भी आरोपी नहीं रुके और वो टोल प्लाजा से कैश भी लूट कर ले गए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!