भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आरक्षण विरोधी संघर्ष मोर्चा ने आंबेडकर पार्क से रैली निकाली। इसके बाद बीजेपी ऑफिस पहुंचकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के अध्यक्ष अशोक पांडे के नेतृत्व में रैली आंबेडकर पार्क से नर्मदा भवन, पांच नंबर बस स्टॉप से होते हुए सात नंबर बस स्टॉप पर समाप्त हुई। यहां पुलिस ने काफी कड़े इंतजाम किए थे। रैली को सात नंबर बस स्टॉप से आगे नहीं जाने दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से करवाई। इस दौरान नेताओं ने मांग की है कि, प्रमोशन में आरक्षण न्यायसंगत नहीं है। जब हाईकोर्ट ने इस मामले को रोक दिया है तो इसे आगे ले जाना गलत है।
नौकरियों में भी आरक्षण बंद होना चाहिए, क्योंकि इससे प्रतिभाओं का हनन होता है। अब केवल वही लोग आरक्षण ले रहे हैं, जो पहले भी ले चुके हैं। आरक्षण लेकर जो संपन्न हो चुके हैं उन्हें अब आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।