
पुलिस अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से करवाई। इस दौरान नेताओं ने मांग की है कि, प्रमोशन में आरक्षण न्यायसंगत नहीं है। जब हाईकोर्ट ने इस मामले को रोक दिया है तो इसे आगे ले जाना गलत है।
नौकरियों में भी आरक्षण बंद होना चाहिए, क्योंकि इससे प्रतिभाओं का हनन होता है। अब केवल वही लोग आरक्षण ले रहे हैं, जो पहले भी ले चुके हैं। आरक्षण लेकर जो संपन्न हो चुके हैं उन्हें अब आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।