रमज़ान खान/दमोह। हटा तहसील के दादपुरा (दिगी) ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से एक की व्यक्ति की मौत हो गई जबकी 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक युवक का नाम दशरथ है, लोगों के बताये अनुसार ये सभी लोग बारिश होने की बजह से एक पेड़ के नीचे छिपे हुये तभी अचानक यह हादसा हो गया सभी गंभीर घायलों को हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
बिजली गिरने सूचना अधिकारियों को समय पर ना दिए जाने की बजह से हटा एस डी एम नंदलाल सामरथ ने दिगी पटवारी सुदामा सेन निलंबित कर दिया है एवं आर आई पी डी गुप्ता , ग्राम पंचायत सचिव मनोज तिवारी, को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं साथ ही ग्राम के कोटवार पन्नालाल के लिए सेवा समाप्ति के आदेश दिए हैं।