आतंकी हमले पर पाकिस्तानी हाईकमिश्नर बोला: इफ्तार एन्ज्वाए करो

नईदिल्ली। पुलवामा में हुए  आतंकी हमले में 8 जवान शहीद हो गए, 30 घायल हैं। जब इस मामले में भारत में पाकिस्तान के हाईकमिश्नर अब्दुल बासित से इस बारे में एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने पूछा तो उनका जवाब था 'इफ्तार एन्ज्वाए करो'। जब उनसे दोबारा रिपोर्टर ने पूछा कि रमजान के पवित्र महीने में यह हमला किया गया है तो उनका दोबारा भी यही जवाब था कि हम इफ्तार में आए हैं। ऐसे मौके पर सियासी बातें नहीं की जानी चाहिए।

पाकिस्तान हाई कमिश्नर के इस बयान पर देखने वाली बात होगी कि भारत की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है। वहीं इस हमले को लेकर अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्करे-ए-तैयबा का हाथ है।

आपको बता दें कि यह आतंकवादी हमला श्रीनगर से 14 किलोमीटर दूर पंपोर के फ्रेस्टबल में हुई. आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों को ले जा रही एक बस पर गोलियां चलाईं थीं। जिसमें 8 जवान शहीद हो गए और 30 जवान घायल हो गए। दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सीआरपीएफ के घायल जवानों को वहां से निकालकर सेना के आधार अस्पताल पहुंचाया गया। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के राजेंद्र ने भी मौके का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है लेकिन 'दुर्भाग्य से हमारे जवान भी हताहत हुए हैं.' उन्होंने सीआरपीएफ के हताहत जवानों की संख्या नहीं बतायी।

उनका कहना था 'हमारा ध्यान दोषियों को पकड़ने पर हैं।' यह पूछे जाने पर कि मारे गए आतंकवादी क्या सीमापार से थे, राजेंद्र ने कहा, 'पूरी संभावना है कि वे पाकिस्तान से थे।' गत तीन सप्ताह में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस पर यह दूसरा हमला है। गत तीन जून को आतंकवादियों ने बिजबेहरा में बीएसएफ कर्मियों को ले जा रही बस पर गोलियां चलाई थीं जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!