इंदौर रीजनल पार्क में लिपलॉक करते मिले स्टूडेंट्स

इंदौर। माता पिता ने इन्हे पढ़ने के लिए भेजा था, लेकिन ये रीजनल पार्क की झाड़ियों में छुपे लिपलॉक कर रहे थे। एक नहीं दर्जनों जोड़े यहां मौजूद थे जब भंवरकुआं पुलिस और महिला पीसीआर की टीम यहां पहुंची। बेहयाई ​इस कदर कि पुलिस भी शरमा गई। पुलिस को देख कई जोड़े भाग गए, कुछ दबोच लिए गए। 

पुलिस को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि रीजनल पार्क में प्रेमी जोड़े अश्लील हरकतें करते हैं। परिवार के साथ घूमने आने वाले बच्चों पर इनकी हरकतों का बुरा असर पड़ता है और महिलाएं शर्मसार हो जाती हैं। इसके बाद पुलिस ने सोमवार दोपहर पार्क में अनैतिक स्थिति में घूमने वाले प्रेमी जोड़ों के खिलाफ अभियान चलाया। महिला पीसीआर की एक टीम दोपहर में पार्क पहुंची और सर्चिंग शुरू की। पार्क में आगे जाने पर पुलिस को झाड़ियों में छिपकर बैठे कई युवा प्रेमी जोड़े मिले।

इनमें से कुछ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस को देख कुछ जोड़े भाग खड़े हुए। इनमें से कुछ को टीम ने धरदबोचा। पुलिस की पकड़ में आते ही कुछ लड़कियों ने रोना शुरू कर दिया। उधर, लड़के भी मुंह छिपाने लगे। पुलिस अधिकारियों ने इन्हें जमकर लताड़ा और फटकार लगाई। पकड़ाए सभी जोड़ें स्टूडेंट्स थे। पुलिस ने इनका भविष्य देखते हुए आगे से ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार रीजनल पार्क में दबिश के दौरान अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस प्रेजी जोड़ों को पकड़ चुकी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!