
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने ललितपुर के श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर पहुंचे शंकराचार्य ने कहा कि विकास के नाम पर मोदी सरकार ने बीते दो सालो में सिर्फ शौचालय का निर्माण करवाया है।
मथुरा का बागी भी यादव था, वहां सरकार भी उनकी है
उन्होंने अखिलेश सरकार के सिर पर मथुरा कांड का सारा ठीकरा फोड़ा है। घटना को यूपी सरकार की एक बड़ी लापरवाही का नतीजा बताया। शंकराचार्य कहा कि वहां कई वर्षों से लोग एकत्र होते रहे थे। सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। रामवृक्ष नाम का व्यक्ति यादव था और शासन यादवों का है। यादव-यादव के चक्कर में इस हिंसा को हवा मिली। वहां अवैध कब्जा करने वाला यादव था और उत्तर प्रदेश में शासन भी यादवों का ही है।