अब अखलाक के घरवालों पर गौहत्या का मुकदमा दर्ज करो: महापंचायत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुई अखलाक की हत्या मामले में मथुरा की फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट सामने आने के बाद एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है। पुलिस की निषेधाज्ञा को नकारते हुए दादरी के बिसाहड़ा गांव में सोमवार को हुई बैठक में महापंचायत ने सरकार से मोहम्मद अखलाक के परिजनों के खिलाफ 20 दिनों के अंदर गोहत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। 

ग्रामीणों ने कहा कि मथुरा की प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर मोहम्मद अखलाक के परिजनों के खिलाफ गोहत्या का मामला दर्ज किया जाए। इस बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद अखलाक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों के अलावा कुछ स्थानीय लोग भी थे। मामले में एक स्थानीय नेता के बेटे सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पुलिस ने इस महापंचायत की वजह से तनाव भड़कने की आशंका को देखते दादरी में धारा-144 लगा दी थी। इसके तहत लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं होती।

दादरी नगरपालिका में हिन्दै गौ रक्षा दल ने जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता दादरी नगर पालिका पहुंचे और धरना दिया। गौ रक्षा दल ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इनकी मांग थी कि पुलिस जल्द ही मृतक एखलाक के परिवार के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करे। इसे लेकर इन लोगों ने एसडीएम दादरी को मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा।

पिछले साल, 28 सितंबर की रात गोहत्या की सूचना पर पीट-पीट कर अखलाक की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में 17 आरोपी युवक जेल में बंद हैं। जब हाल ही में जांच रिपोर्ट में अखलाक के घर से मिले सैंपल प्रतिबंधित गौमांस निकला था। इसके बाद से अखलाक पर गोहत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की जा रही है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!