उज्जैन। सोमवार को दूसरे शाही स्नान पर आंधी और तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने शाही स्नान के दिन आंधी और तूफान की चेतावनी दी है। साथ ही उज्जैन सहित प्रदेश में कई जगहों पर अगले एक-दो दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को दोपहर दो बजे के बाद पंडाल खाली रखने के निर्देश दिए हैं। विभाग की तरफ से बताया गया है कि शाम चार बजे से आसमान पर बादल छा सकते हैं। मौसम बदलने के साथ ही हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक जाने की संभावना है। इसके चलते शाम को पंडालों को खाली रखने के निर्देश है।