
इसमें राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मण्डला और जिला कोषालय अधिकारी मण्डला से मिलकर प्रक्रिया को प्रारम्भ कराने में सफलता प्राप्त की है। जिसके तहत हायर सेकेण्डरी बबलिया के अध्यापकों के मिसिंग कटोत्रा के देयक कोषालय द्वारा स्वीकार्य कर लिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि अध्यापक संवर्ग में संविलयन/नियुक्ति विलम्ब से होने, प्रान नम्बर विलम्ब से जारी होने, आदि कारणों से एनएसडीएल में अंशदान जमा नहीं हुआ है तो उसका समायोजन कराया जा सकता है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी हेतु राज्य अध्यापक संघ 15 मई को कन्या हायर सेकेण्डरी महाराजपुर मण्डला में शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें अध्यापक प्रान किट के साथ उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर ही मिसिंग की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। मिसिंग प्रकरण में संविदा शिक्षक से अध्यापक संवर्ग में आये अध्यापकों की समस्या ज्यादा हैं। मिसिंग कटोत्रा के देयक कोषालय में जमा कराने में सुविधा हेतु संघ ने कोषालय अधिकारियों से मिलकर वेण्डर नम्बर भी जारी करा दिये हैं जो शिविर में उपलब्ध करा दिये जायेंगें। शिविर में अंशदायी पेंशन योजना से सम्बंधित अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा।