
शिक्षा मंत्री पारस जैन ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि, भिंड जिले का परिणाम 13.1 फीसदी रहा। इसमें 7 प्रतिशत छात्र और 6 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं हैं।
परीक्षाओं में नकल के लिए कुख्यात भिंड जिले में इस बार भी चुनावी सीजन की तरह उपद्रव रोकने के तरह लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी मदद ली गई थी। वहीं, ऐसे परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पहले उपद्रव हो चुका है। पिछले साल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सबसे ज्यादा 2200 नकलची जिले में पकड़े गए थे।
भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी ने भी निर्देश दिए थे कि परीक्षा के दौरान जो छात्र या उसके परिजन शिक्षक के साथ गलत व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए। इसका नतीजा रहा कि यहां 87 फीसदी बच्चे फेल हो गए।