ग्वालियर। हाईकोर्ट की युगल पीठ ने सर्वधर्म कॉलेज के प्राचार्य को जमानती वारंट से तलब किया है। कोर्ट के बुलाने के बाद भी प्राचार्य उपस्थित नहीं हो रहे थे।
कॉलेज के 15 छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गौरव मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि कॉलेज से छात्रों ने डीएड किया था, लेकिन मार्कशीट पर नामांकन नंबर नहीं है। इससे मार्कशीट किसी काम की नहीं है। कॉलेज में इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चार साल से नामांकन नंबर के लिए भटक रहे हैं। सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य को उपस्थित होना था, लेकिन वे नहीं आए। कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर दिया है।