भोपाल। दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों को कॉपी जांचने में तेजी लाने को कहा है, ताकि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सके।दसवीं में प्रदेशभर से करीब 12.30 लाख और 12वीं में 7.15 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
कापियां जांचने में इंदौर का मूल्यांकन केंद्र पिछड़ गया है। पहले चरण में 30 मार्च तक करीब 1.02 लाख कॉपियां जांचने का लक्ष्य रखा गया था, लेकन सोमवार तक 70 हजार ही जंच सकीं। वहीं दूसरे चरण की 1.70 लाख कॉपियां भी केंद्र पर पहुंच गई हैं। दूसरा चरण भी शुरू हो गया है, जो 20 अप्रैल तक चलेगा।