
मथुरा पुलिस का कहना है कि बड़े वाहन चोर गैंग और वाहन चोरी की कई वारदात का राजफाश एक-दो दिन में हो सकता है। ग्वालियर निवासी कांग्रेस नेता यदुनाथ सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं।
चार माह पहले मथुरा यूपी के एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने वृंदावन से वाहन चोर गैंग पकड़ा था। गिरोह से मिली 16 गाड़ियों में ज्यादातर लग्जरी थीं। इसके बाद से मथुरा पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी थी। पिछले कई दिनों से स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स (स्वाट) टीम ग्वालियर में डेरा डाले थी। वहां स्वाट ने शुक्रवार शाम यदुनाथ सिंह के घर दबिश देकर बेटे भानु प्रताप सिंह सहित उन्हें हिरासत में ले लिया।
उनके घर से चोरी की डस्टर और टाटा सफारी बरामद की। टाटा सफारी गाड़ी पर झारखंड का नंबर है। टीम भानु प्रताप को मथुरा ले गई। वह गिरोह का प्रमुख सदस्य बताया जा रहा है। नेता के बेटे से जुड़ा गैंग दिल्ली, यूपी, झारखंड, मध्य प्रदेश और बिहार में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
यूपी पुलिस ने कांग्रेस नेता से भी शुक्रवार रात पड़ाव थाने में पूछताछ की थी, बाद में उन्हें छोड़ दिया था। मथुरा के एसएसपी डॉ. राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस नेता के बेटे का कहना है कि चोर गैंग से गाड़ियां खरीदी थीं।