शहडोल। जिले में आरईएस के सब इंजीनियर निरंजन सिंह का शव रहस्यमय हालात में जंगल में मिला है। निरंजन सिंह पिछले पांच दिनों से घर से लापता थे।
कोतवाली थाना पुलिस को एक चरवाहे ने कल्याणपुर के जंगलों में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना दी थी। इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान सब इंजीनियर निरंजन सिंह के रूप में की है।
निरंजन सिंह एक अप्रैल से घर से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने बताया था कि निरंजन मानसिक रूप से काफी परेशान थे और बगैर बताए घर से चले गए थे।
बताया जा रहा है कि उनके शरीर पर निशान भी मिले हैं। शव काफी पुराना होने की वजह से साफ नहीं हो सका है कि निशान चोट के हैं या किसी और चीज के हैं। अभी निरंजन सिंह की मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो सका हैं। पुलिस को मौत की वजह पता करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसी आधार पर जांच की दिशा तय होगी।