तिरुवंतपुरम। तिरुवंतपुरम में एक नाबालिग दलित युवती को डरा धमकाकर लगातार दो महीने तक गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक दो महीने पहले कुछ लोग युवती के घर ये कहकर आए कि उसका भाई शराब की दुकान पर शराब पीकर बेहोश पड़ा है और उसे लाने के लिए उन्हें युवती की मदद चाहिए। अपने भाई के बारे में सुनकर युवती उन आरोपियों के साथ अपने भाई को लाने चली गई।
रास्ते में आरोपी युवती को सुनसान जगह ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बनाई। इसके बाद लगातार दो महीने तक वो उस वीडियो के जरिए युवती को बुलाते और उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। आरोपी युवती को डराते रहे कि अगर उसने किसी से भी इस बारे में कहा तो वो उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देंगे।
31 मार्च को आरोपियों ने युवती को परिपल्ली जिले आने को कहा और सभी आरोपी ऑटो से वहां पहुंचे और पीड़िता को अपने साथ चलने के लिए कहने लगे लेकिन जब पीड़िता ने उनके साथ जाने से मना कर दिया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।
इसी बीच कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी और पुलिस ने जब युवकों को पकड़ा और पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है।