आगरा। अपने पहले सफ़र के लिए रवाना हुई देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11.40 से 8 मिनट लेट आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। दिल्ली से आगरा के बीच की 200 किलोमीटर की दूरी को गतिमान एक्सप्रेस को 100 मिनट में तय करना था, लेकिन वह 11.48 बजे पहुंची।
बताया जा रहा है कि हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर रवानगी में हुई देरी की वजह से ट्रेन लेट हुई। आगरा रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने गतिमान एक्सप्रेस का स्वागत किया। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहली मिनी बुलेट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई रेलगाड़ी में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होंगे। एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 750 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 1,500 रुपये होगा। इस रेल की विशेषता ही यह है कि यह दिल्ली से आगरा तक 100 मिनट में पहुंचाएगी। बुलेट ट्रेन और शताब्दी के बीच का अंतर 6 मिनट का है।