मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुजीब कुरैशी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण यादव की सहमति और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खुर्शीद सैय्यद के अनुमोदन से प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है। 

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी की मंशानुसार संपूर्ण प्रदेश के अल्पसंख्यकों के हितार्थ एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र के विषय एवं विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है। जिनकी सलाह पर विभाग मैदानी गतिविधियों में अल्पसंख्यकों के विकास व कल्याण के लिए कार्य करेगा। 

श्री कुरैशी ने बताया कि जिला एवं संभाग के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति भी शीघ्र की जायेगी ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर तक नियुक्तियां दी जाएगी। 

प्रदेश सलाहकार बोर्ड:- 
1. जस्टिस श्री सैय्यद अली नकवी इंदौर 
2. श्री इब्राहिम कुरैशी पूर्व मंत्री 
3. श्री हाजी हारून पूर्व चैयरमेन अल्पसंख्यक विभाग भोपाल 
4. श्री निजामुद्दीन पूर्व चेयरमेन वक्क बोर्ड 
5. श्री शमीम खान, एडव्होकेट उज्जैन 
6. श्री दिलीप राजपाल मेम्बर पूर्व मायनिरीटी कमीशन 
7. श्री मुर्तजा स्टेशनवाला रतलाम 
8. श्री सुरेश मिंडा, इंदौर 
9. श्री कय्यूम पटेल सेंधवा 
10. श्री खुर्शीद अहमद भोपाल 
11. श्री मोहम्मद अबरार छिंदवाड़ा 
12. श्रीमती मर्सरत शाहिद सिरोंज 
13. श्री गुरजीत सिंह अहलुवालिया सागर
14. श्रीमती फिरोजा अली पूर्व मंत्री बुरहानपुर 
15. श्रीमती यास्मीन शैरानी, रतलाम     
16. श्री गुलाम भाई भोपाल 
17. श्री डाॅ. हबीब टीकमगढ़ 
18. श्री मुजीब खान रीवा,   

प्रदेश उपाध्यक्ष:- 
1. श्री सुरजीत सिंह चड्डा, इंदौर 
2. फादर अनिल मार्टिन, भोपाल 
3. श्री सिद्धार्थ बंदसौर, भोपाल 
4. श्रीमती किरण जिरेती, इंदौर 
5. डाॅ. रफीक शेख (मंसूरी),धार 

प्रदेश समन्वयक:- 
1. श्री जसबीर सिंह, भोपाल, 
2. श्रीमती सपना जैन,  इंदौर,    
3. श्री खुर्शीद दीवान, अलीराजपुर, 
4. श्री डेजी पाॅल, जबलपुर 
5. श्री अब्दूल कादिर, कटनी, 
6. श्री मो. इदरीस खान, भोपाल 
7. श्री जैरी पाॅल भोपाल 
8. श्री मुश्ताक खान, गुर रीवा  
9. श्री अविनाश जैन ग्वालियर 
10. श्री दिनेश जैन सागर 
11. श्रीमती अनवरी खातुन, छतरपुर 
12. श्रीमती राशिदा खान, सिरोंज भोपाल 
13. श्री अशरफ खान, भोपाल।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!