
पूर्व मंत्री के साथ यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के दीक्षित बाग़ में हुई। घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली में पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी की। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि हवाला कारोबार करने वाले राजू कमरया ने उन पर हमला कराया है। पूर्व मंत्री के मुताबिक पहले भी जमीन के टुकड़े को लेकर राजू कमरया उन्हें धमकी दे चुका है।