
केवलराम चौराहे पर रविवार रात 8 बजे विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा केक काटा गया। ढोल-ढमाकों और आतिशबाजी के दौरान रोड पर जाम लग गया। इससे दोपहिया वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे पुलिस वाहन से कुछ जवान उतरे और उन्होंने किसी तरह वाहनों का रूट डायवर्ट कर जाम की स्थिति दूर की। इस दौरान आमजन परेशान होते रहे। याद दिला दें, ये वही विधायक हैं जिन्होंने पिछले दिनों यातायात डीएसपी को हटाने के लिए विधानसभा में हंगामा बरपाया था।