5200 जवानों पर भारी पड़ रहे 25 नक्सली

0
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। थोड़े से हथियार लिए मुट्ठीभर नक्सलवादी मप्र पुलिस के जांबाज 5200 जवानों पर भारी पड़ रहे हैं। इलाके में इन 25 नक्सलियों की दहशत सरकारी महकमों तक पहुंच गई है और 5200 जवानों की फोर्स उन्हें सुरक्षा का भरोसा तक नहीं दिला पा रही है। वनविभाग ने नक्सलियों के डर से अपना काम बंद कर दिया है। विभाग को पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया। 

जिले के लांजी वन परिक्षेत्र के सर्रा बीट में डी बांस कूप में कक्ष क्रमांक 339 में नक्सलियों द्वारा बांस से भरे ट्रक को आग के हवाले कर दिये जाने के बाद से काम बंद पड़ा हुआ है। जंगल में अभी भी कटा हुआ 2 हजार नोशनल टन बांस पडा हुआ है जिसका परिवहन किया जाना है लेकिन इस घटना के बाद से वन विभाग ने बांस के परिवहन का कार्य लांजी पूर्व एवं पश्चिम से बंद कर दिया है।

इस संबंध में श्रीमति राखी नंदा वन मण्डल अधिकारी दक्षिण उत्पादन वन मण्डल का कहना है कि परिवहन के लिये नई रणनीति के तहत सुरक्षा के इंतजाम करवाने के बाद भी परिवहन कार्य करवाया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि नक्सली इलाके में जिला पुलिस बल के करीब 2 हजार 500 और हाक फोरर्स के 700, सीआरपीएफ के 1200, कोबरा के 200, एसएएफ के 600 की तैनाती की गई है जिस पर 2550 से अधिक तादात में नक्सली इन पर भारी पड रहे है।

मजदूरों के चूल्हे बुझे
इन विसंगतियों के चलते बांस का परिवहन रूक जाने के कारण बांस कटाई में लगे मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या खडी हो गई है। उन्होने समय पर कटाई की मजदूरी नही मिल पाई है। रोजगार के कोई दूसरे साधन नही है। नतीजतन उनके सामने भूखे मरने की समस्या खडी हो गई है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!