सतना। रेलवे स्टेशन पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान महापौर के गनर ने स्टेशन पर फायरिंग कर दी. प्रभात झा को सतना शहर में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जिनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
जहां सहकारी बैंक व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा चतुर्वेदी और महापौर ममता पाण्डेय के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा शीत युद्ध सामने आ गया. दरअसल, यहां स्वागत के दौरान दोनेां गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए. गाली-गलौच से शुरू हुआ विवाद धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. इस बीच महापौर के सरकारी गनर राजू ने फायरिंग कर दी. जिसे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. जैसे-तैसे बड़े नेताओं और पुलिस बल के हस्तक्षेप के बाद दोनों गुटों को शांत कराया गया, लेकिन वहां से वे जीआरपी थाने पहुंच गए.
जहां भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा चतुर्वेदी के पक्ष में बस ऑनर्स एसोसिएसन के पदाधिकारी और विहिप बजरंग दल के नेताओं ने थाने को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारी महापौर के पुत्र अमित पाण्डेय और गनर के खिलाफ 307 के तहत केस दर्ज करने की मांग करने लगे.
उधर, खबर लिखने जाने तक महापौर ममता पाण्डेय की शिकायत पर जीआरपी ने 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज कर लिया है.