
40 ट्रेन, 18 घंटे चलेंगी
भोपाल से उज्जैन तक अप-डाउन 40 ट्रेन चलाई जाएंगी, लेकिन इनमें एक भी ट्रेन पमरे की नहीं होगी। सभी नार्थ रेलवे जोन की ओर से चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों को 24 घंटे में 18 घंटे चलाया जाएगा। सिर्फ रात को 6 घंटे इनके पहिए थमेंगे ताकि ट्रेनों में मेंटेनेंस का काम किया जा सके। ट्रेन की सुरक्षा के लिए पमरे जोन आरपीएफ के जवान तैनात करेगा।
डीआईजी ने किया निरीक्षण
पश्चिम मध्य रेलवे जोन के डीआरजी आरके मलिक ने भोपाल मंडल में चल रही सिंहस्थ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सिंहास्थ की तैयारी का काम तेजी से चल रहा है। हम यहां आरपीएफ के जवान तैनात कर रहे हैं, ताकि स्टेशन की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखें।
पैसेंजर के बैठने के लिए बनेंगे शेड
जोन और भोपाल मंडल ने मिलकर पैसेंजर सुविधा से जुड़े कई अहम निर्णय लिया है। इनमें सबसे प्रमुख है कि यहां आने वाले पैसेंजर को बैठने के लिए शेड बनाए जाएंगे। इन शेड में पैसेंजर की प्राथमिक सुविधा को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस शेड में बैठने वाले पैसेंजर को अनरिजर्व टिकट देने के लिए टीटी खुद चलकर आएंगे। इससे भीड़ का दबाव कम होगा।