दिनांक 27 जुलाई दिन रविवार को राजधानी भोपाल स्तिथ होटल पलाश में मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक में भाजपा सरकार की नाकामी और वादाखिलाफी को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और उनपर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मजबूती से जनता की आवाज सदन में उठाने को लेकर विधायकों से चर्चा की।
MP NEWS - कांग्रेस विधानसभा में इन मुद्दों को उठाएगी
बैठक के दौरान हाल ही में मांडू में सम्पन्न हुए नव संकल्प शिविर की सफलता को लेकर सभी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आभार व्यक्त किया। इसपर श्री सिंघार ने कहा ये हमारी एकजुटता का परिणाम है। बैठक में कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई जिनमें प्रमुख रूप से आदिवासियों की जमीन बेदखली, भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, जातिगत जनगणना समयबद्ध और पारदर्शिता से हो, प्रदेश में बढ़ता भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार, प्रदेश में बढ़ता ड्रग्स कारोबार, किसानों को हो रही खाद की किल्लत, महिला अत्याचार, रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्तियों की मांग सहित 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण एवं 13 फीसदी पर होल्ड हटाने की मांग को भी सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, घोटालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है लेकिन भाजपा सरकार इन पर कार्यवाही करने की बजाय अलग अलग तरीके से विपक्ष की आवाज दबाने, फर्जी मुकदमे लगाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के मुद्दे और उनकी समस्याओं से भाग रही है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक विधायक पूरी निडरता और मजबूती के साथ जनता की आवाज सदन में उठाएगा।
बैठक में विशेष रूप से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा CWC सदस्य कमलेश्वर पटेल, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, वरिष्ठ विधायक डॉक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, फूलसिंह बरैया, भवरसिंह शेखावत, यादवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक सचिन यादव और विधायक चंदा गौर सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य सभी विधायक मौजूद रहे।