Upcoming IPO ₹14,630 - भारत की सबसे बड़ी SsRS कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

LONG TERM INVESTMENT के लिए किसी दमदार कंपनी का इंतजार कर रहे इन्वेस्टर्स के लिए वेरी गुड न्यूज़ है। 44 साल पुरानी, न केवल मार्केट में जमी हुई बल्कि भारत की सबसे बड़ी, 75% मार्केट शेयर वाली कंपनी, जिसके प्रोडक्ट 22 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं, ने Initial Public Offering (IPO) प्रस्तुत कर दिया है। यानी एक ऐसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिला है जो पहले से ही बाजार की बादशाह है और फिलहाल जिसका कोई दुश्मन भी नहीं है। केवल ₹14,630 में आप अपनी न्यूनतम हिस्सेदारी पक्की कर सकते हैं। 

About M&B Engineering Ltd.

इस कंपनी की स्थापना सन 1981 में हुई थी। Girishbhai Manibhai Patel, Chirag Hasmukhbhai Patel, Malav Girishbhai Patel, Birva Chirag Patel, Vipinbhai Kantilal Patel, Aditya Vipinbhai Patel, Leenaben Vipinbhai Patel, Chirag H Patel Family Trust, Vipin K Patel Family trust, MGM5 Family Trust, MGM11 Family Trust and Aditya V Patel Family Trust इसके प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी बड़े-बड़े स्टील के ढाँचे (जैसे फैक्ट्री, वेयरहाउस, रेलवे वर्कशॉप, गोदाम आदि) बनाने का काम करती है। कंपनी के काम को तीन आसान पॉइंट्स में समझा जा सकता है:- 

Pre-Engineered Buildings (PEBs):

कंपनी पहले कंप्यूटर पर पूरी बिल्डिंग का डिजाइन बनाती है, फिर उस डिज़ाइन के अनुसार अपनी फैक्ट्री में स्टील के पार्ट्स बनाती है। इसके बाद ये पार्ट्स साइट पर ले जाकर जोड़ दिए जाते हैं। इससे समय और पैसा दोनों बचता है।

Self-Supported Roofing:

यह ऐसी छत होती है जो बिना किसी Pillar के टिकी रहती है। ये खासकर गोदामों और फैक्ट्रियों के लिए उपयोगी होती है। इसे स्टील से बनाया जाता है और ये बहुत मजबूत होती है।

Design to Installation Service:

कंपनी सिर्फ सामान नहीं बेचती, बल्कि डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, और टेस्टिंग से लेकर साइट पर इंस्टालेशन (स्थापना) तक का पूरा काम खुद करती है। यानी कि अपने ग्राहक को वन स्टॉप सॉल्यूशन देती है। ग्राहक को सिर्फ ऑर्डर देना है और उसकी यूनिट इसकी साइट पर तैयार मिलती है। 

कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। पहले गुजरात में और दूसरी अभी 2024 में तमिलनाडु में स्थापित की गई है। भारत के अलावा अमेरिका, ब्राज़ील, श्रीलंका, कतर, मोरक्को, नाइजीरिया, केन्या आदि 22 देशों में PEBs और Structural Steel Components का Export किए जाते हैं। 

M&B Engineering Ltd. Financial

2023-24 के बीच में कंपनी के कारोबार में गिरावट आई थी लेकिन 24-25 में कंपनी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलता है। Profit और EBITDA में तेज़ वृद्धि दर्ज हुई है। यह वृद्धि तमिलनाडु वाली यूनिट के कारण हुई है या फिर आईपीओ लाना था इसलिए कंपनी मैनेजमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन प्रश्नों का जवाब कंपनी के पुराने रिकॉर्ड और मैनेजमेंट की गतिविधियों को समझने के बाद ही दिए जा सकते हैं। 

M&B Engineering IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date- Wed, Jul 30, 2025
  • IPO Close Date - Fri, Aug 1, 2025
  • Tentative Allotment - Mon, Aug 4, 2025
  • Initiation of Refunds - Tue, Aug 5, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Tue, Aug 5, 2025
  • Tentative Listing Date - Wed, Aug 6, 2025

M&B Engineering IPO: Investment, GMP

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹366 to ₹385 per share
  • Lot Size - 38 Shares
  • Minimum investment - ₹14,630
  • Maximum investment - ₹1,90,190
  • GMP - 6.75%

M&B Engineering IPO Apply or Not 

दिनांक 25 जुलाई को जब कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 385 डिमांड किया तो ग्रे मार्केट में ₹65 प्रीमियम मिला लेकिन दूसरे दिन घटकर ₹50 रह गया। बात यहीं पर नहीं रुकी बल्कि 27 जुलाई को GMP ₹32 और आज 28 जुलाई को जब मार्केट ओपन हुआ है तो सिर्फ ₹26 प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है। इस प्रकार सिर्फ चार दिनों में M&B Engineering IPO का GRAY MARKET PREMIUM 16.88% घटकर 6.75% हो गया है। हालांकि GMP किसी भी कंपनी का वैल्यूएशन नहीं होता और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए GMP की कोई वैल्यू नहीं होती लेकिन फिर भी भारत के स्टॉक मार्केट में किसी भी IPO की समीक्षा के दौरान GMP का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। 

M&B Engineering: एक विवाद

इंटरनेट पर The Economic Times, learn moneysukh, NDTV Profit और Indian Kanoon जैसी वेबसाइट में बताया गया है कि, Mazagaon Dock Limited के साथ अनुबंध (साब-मरीन वर्कशॉप के लिए Pre‑Engineered Steel Building) में विवाद हुआ, जिसके लिए Phenix Infra (M&B की एक यूनिट) ने अर्बिट्रेशन प्रक्रिया शुरू की। Bombay High Court ने 19 जून 2023 को एक Sole Arbitrator नियुक्त किया गया, लेकिन परिणाम अभी सार्वजनिक नहीं हुए हैं। इन्वेस्टमेंट से पहले इस मामले का लेटेस्ट अपडेट देखना चाहिए। 

भारत की सबसे बड़ी SsRS कंपनी

Moneycontrol, learn moneysukh, NDTV Profit, Business Today, Moneycontrol इत्यादि वेबसाइट्स में उल्लेख मिलता है कि, दिसंबर 2024 तक कंपनी ने 9,400+ प्रोजेक्ट्स पूरे किए, और भारत में Self‑Supported Roofing solutions में 75% मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!