ये रहा विजय माल्या का राज्यसभा में दर्ज हलफनामा

नई दिल्ली। बैंकों का कर्ज जानबूझ का अदा न करके 'विलफुल डिफॉल्टर' बने शराब कारोबारी विजय माल्या के पास 9,500 रुपए ही नगदी थी। जून, 2010 में राज्य सभा चुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल किए गए हलफनामे में उन्‍होंने 615 करोड़ रुपए की जायदाद होने की बात कबूल की थी।

हलफनामे में माल्या ने बताया था कि उनके पास 615 करोड़ की जायदाद में फरारी कार, जूलरी, बॉन्ड्स और डिबेंचर्स शामिल हैं। हालांकि, नगदी उनके पास महज 9,500 रुपए ही है। हलफनामे में माल्या ने घर और जमीन का कोई टुकड़ा अपने नाम पर होना नहीं बताया था। इसमें उन्‍होंने कहा था कि उनके ऊपर कोई कर्ज भी नहीं है।

भारतीय बैंकों ने हाल में माल्‍या को 'विलफुल डिफॉल्‍टर' घोषित किया है, जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हैं। गोवा, मुंबई, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में उनका घर है। मगर, हलफनामे में उन्‍होंने दावा किया था उनके पास, उनकी पत्नी के नाम और उनके आश्रितों के पास कोई मकान नहीं है।

हलफनामे के अनुसार माल्या की जायदाद बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, बैंकों और नॉनबैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस में डिपॉजिट्स के तौर पर हैं। एक ओर जहां माल्या ने बैंक डिपॉजिट्स के तौर पर चार करोड़ जमा होने की बात कही। वहीं, 591 करोड़ की रकम बॉन्ड्स और डिबेंचर्स के तौर पर होने का दावा किया। इनमें माल्या के स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयर हैं।

साल 2013 में सबसे अमीर भारतीयों की फोर्ब्स लिस्ट में माल्या का नाम 84वें स्थान पर था। 2010 में जब माल्या राज्य सभा के मेंबर बने तो वह उच्‍च सदन के दूसरे सबसे अमीर सांसद थे। शराब कारोबारी के पास 1989 मॉडल की 25 लाख की फरारी है। उनके और परिवार के पास माणिक, मोती, पन्‍ना, सोने और हीरे के करीब चार करोड़ के आभूषण हैं।

13.50 लाख रुपए की एलआईसी और अन्‍य जीवन बीमा पॉलिसियां हैं। इसके अलावा 14 करोड़ रुपए की कैम्‍सको इंडस्‍ट्रीज, यूनाइटेड स्प्रिट्सि और यूनाइटेड रेसिंग ब्‍लडस्‍टॉक ब्रीडर्स लिमिटेड की घोषणा उन्‍होंने अपनी संपत्‍ित में की थी।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!