लखनऊ के गौमतीनगर का एक जोड़ा पिछले माह शादी के बंधन में बंधा था। लड़की पीसीएस है और लड़का बिजनेसमैन। शादी के बाद हनीमून मनाने दोनों सिंगापुर और गोवा गए। एक-एक हफ्ते दोनों जगह घूमने का प्लान था, बीच में ही तलाक की नौबत आ गई।
लड़का हर बात अपने घरवालों से शेयर करता था। आज कहां गए, कल कहां जाएंगे, वह सब बातें अपनी मां और बहन को बताता था। पति की इस आदत पर पत्नी ने आपत्ति जताई और सिंगापुर में इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। जब गोवा पहुंचे तब भी लड़के का ये सिलसिला जारी रहा। गुस्से में आकर लड़की ने लड़के का फोन समुद्र में फेंक दिया। दूसरे दिन लड़की अकेले ही लखनऊ पहुंच गई और कोर्ट में तलाक की अर्जी दााखिल कर दी।