
सवाल उठने पर अब सरकार बचाव की मुद्रा में है। आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। ये हमें बदनाम करने की कोशिश है। मैं पूरे मामले की जांच करवाऊंगा।
क्या है मामला
गौरतलब है कि बीते साल 15 अक्टूबर को आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित 'विश्व योग दिवस' के लिए योग प्रशिक्षकों की भर्ती की जानी थी। इस संबंध में एक जर्नलिस्ट द्वारा आरटीआई डाली गई कि इस पद के लिए कितने मुसलमानों ने आवेदन किया था और इनमें से कितने लोगों को चुना गया? आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब में चौंकानी वाली बात सामने आई।
अपने जवाब में मंत्रालय ने कहा कि सरकार की नीति के मुताबिक किसी भी मुस्लिम आवेदक को इस पद के नहीं चुना गया और न ही बुलाया गया। मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि 3,841 मुस्लिम उम्मीदवारों में से किसी को भी नहीं बुलाया गया। साथ ही 711 मुस्लिम उम्मीदवार जिन्होंने विदेश में योग प्रशिक्षक के लिए आवेदन किया था, उन्हें भी नहीं बुलाया गया।
आयुष मंत्रालय ने आरटीआई का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया। इस पद के लिए मंत्रालय ने 26 हिंदू प्रशिक्षकों को चुना।