महाराष्ट्र किसी के बाप की जागीर नहीं: तेजस्वी

पटना। एमएनएच प्रमुख राज ठाकरे के गैर मराठी ऑटो ड्राइवरों के खि‍लाफ दिए गए बयान को लेकर बवाल मच गया है। अब इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज ठाकरे पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि महाराष्ट्र या देश किसी के बाप की जागीर नहीं है।

बुधवार को राज ठाकरे ने एक बार फिर मराठी माणुस का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि नए ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन गैर-मराठियों को दिया जा रहा है। मनसे प्रमुख ने कहा, 'जो नए ऑटो रिक्शा गैर-मराठियों द्वारा चलाए जा रहे हैं, उनके ड्राइवर और पैसेंजर को बाहर निकालो और ऑटो में आग लगा दो।'

जानकारी के अनुसार इस बयान का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश में नफरत नहीं फैलानी चाहिए यह देश सबका है। तेजस्वी ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तरह दिए गए बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं और वे यहां की जनता को क्या जवाब देंगे? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी राज ठाकरे की मुहिम को बढ़ावा दे रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!