
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयुक्त सचिव लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि आज मोर्चा के पदाधिकारी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी की पूरे प्रदेश में आंदोलन की व्यापक तैयारी है तथा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं मांगों के निराकरण न किये जाने एवं सरकार की संवादहीनता एवं असंवेदनशीलता को लेकर कर्मचारियों में भारी विरोध तथा निराशा है एवं इसके चलते कर्मचारी आंदोलन में बढचढकर हिस्सा ले रहे है। सभी जिलों में सामूहिक अवकाश के आवेदन पत्र भरकर संस्था प्रमुखों को सौंप दिये गये हैं।
आंदोलन में चतुर्थ श्रेणी से लेकर राजपत्रित अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी तहसीलदार राजस्व नीरिक्षक आदि के सम्मिलित होने से ग्रामीण एवं शहरी कार्यालयों में जनता को अपने कार्य के लिये परेषान होना पडेगा । कई कार्यालयों में तो ताले भी नही खुलेंगे । आंदोलन में वाहन चालक भी सम्मिलत है जिस कारण से अधिकारियों को अपने वाहन स्वंय चलाने पडेंगे ।
ये संगठन होगें आंदोलन में शामील
मध्यप्रदेष राजपत्रित अधिकारी संघ, मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेष अपाकस संघ,मध्यप्रदेष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेष कर्मचारी कांग्रेस,मध्यप्रदेष अजाकस संघ,मध्यप्रदेष तहसीलदार संघ,मध्यप्रदेष सी.इ.ओ संघ,मध्यप्रदेष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेष लघुवेतन कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेष वाहन चालक कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेष षिक्षक कांग्रेस, मध्यप्रदेष निमगमण्डल कर्मचारी महासंघ,मध्यप्रदेष षिक्षक संघ,मध्यप्रदेष डिप्लोमा इंजीनियर ऐसोसियेषन,मध्यप्रदेष प्राध्यापक संघ,मध्यप्रदेष पषु चिकित्सा अधिकारी संघ,मध्यप्रदेष वन कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेष राजस्व निरीक्षक संघ,मध्यप्रदेष आईटीआई कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेष पटवारी संघ एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ
इन्होने की अपील-
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों के पदाधिकारी सर्वश्री भुवनेष पटेल, बीरेन्द्र खोंगल,जीतेन्द्र सिंह,सी.एल. सूर्यवंषी, साविर खान, एल.एन. कैलासिया, आर.एस. परिहार, एस.बी. सिंह, एम.के सक्सेना अषोक शर्मा,लक्ष्मीनारायण शर्मा, एम.पी. सिंह, राजकुमार चंदेल,अरूण द्विवेदी, महेन्द्र शर्मा,निहाल सिंह जाट,एम.पी.दिवेदी, फिरोज खान, रविकांत बरोलिया, रमेष राठोर, श्रीमती पाटिल विजय रघुवंषी,सुधीर नेमा, भानू प्रकाष तिवारी, अजीज मोहम्मद खान,कपिल गौतम अजय श्रीवास्तव नीलू, एस.एल. सूर्यवंषाी आदि ने आंदोलन को सफल बनाने के लिये अधिकारी कर्मचारियों का आव्हान किया है तथा सतपुडा भवन पर होने वाले प्रदर्षन में उपस्थित होने की अपील की है ।
प्रमुख मांगे -
1 जनवरी से 50 प्रतिषत मंहगाई भत्ते का मूल वेतन में जोडा जायें,
तृतीय समयमान वेतनमान सभी संवर्गो के कर्मचारियों को बिना शर्त दिया जायें
वर्तमान वेतनमानों में ग्रेड पे की विसंगति को दूर किया जायें
जनवरी से जून के मध्य वार्षिक वेतनवृद्धि प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को 1.01.2006 से एक अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जायें
लिपिकों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाये
पेंषन हेतु अर्हतादायी सेवा को 33 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष किया जायें
दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायें
अग्रवाल वेतन आयोग की कर्मचारी हितेषी अनुसंषाओं का लाभ कर्मचारियों को दिया जाये
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम परिवर्तन किया जाये।
अवकाष नकदीकरण की सीमा बढाई जायें
षिक्षकों की पदोन्नति की जायें एवं तीसरे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जायें
अध्यापक संवर्ग का संविलियन षिक्षा विभाग में किया जायें