भोपाल। कहते हैं लड़कियों को देखकर हर किसी का मन ललचाता है परंतु मप्र मेें 2 लड़कियां ऐसी हैं जिनके नाम से हर जेलर घबराता है। पहले वो इंदौर जेल में बंद थीं। जेलर ने कोर्ट में हाथ जोड़कर मुक्ति की गुहार लगाई। कोर्ट ने दोनों को उज्जैन भेज दिया। अब उज्जैन जेलर निवेदन कर रहे हैं। मुझे बचाओ, इन्हे यहां से हटाओ।
दोनों कैदियों का नाम है सबा फारूकी और जाहिदा परवेज। दोनों शहला मसूद हत्याकांड में बंद हैं। उज्जैन जेल प्रशासन ने सीबीआई कोर्ट में आवेदन देकर गुहार लगाई है कि सबा, जाहिदा की वजह से किसी भी दिन जेल में हंगामा हो सकता है। दोनों का अन्य कैदियों से विवाद होता रहता है। मारपीट भी होती है। दोनों को उज्जैन से इंदौर जेल शिफ्ट कर दिया जाए। आवेदन बुधवार को सुनवाई के दौरान पेश हुआ। इस पर अगली सुनवाई में फैसला होगा।
इंदौर जेलवाले पहले से ही हैं परेशान
सबा और जाहिदा पहले इंदौर जेल में ही कैद थीं। यहां अन्य कैदियों से मारपीट की शिकायतों के बाद इंदौर जेल प्रशासन ने इस बारे में सीबीआई कोर्ट में आवेदन दिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें उज्जैन जेल शिफ्ट किया था। बुधवार को कोर्ट में पेश आवेदन के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। इंदौर और उज्जैन जेल प्रशासन दोनों ही सबा और जाहिदा को अपने यहां रखने में खुद को असमर्थ बता रहे हैं।