इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा में डीएसपी और जिला आबकारी अधिकारी की आयु सीमा 25 वर्ष है, जबकि संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में आईपीएस की उम्र 32 वर्ष। एमपी पीएससी में भी इसे 32 वर्ष की जाना चाहिए।
यह मांग पीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री और गृह विभाग के अफसरों को भेजा है। अभ्यर्थियों का कहना है 22 से 23 साल तक अभ्यर्थी का स्नातक ही हो पाता है। ऐसे में तैयारी के लिए एक-दो साल ही मिल पाते हैं और आयु सीमा पूरी हो जाती है। उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग में डीएसपी एवं जिला आबकारी अधिकारी की आयु सीमा 35 वर्ष है। उत्तराखंड, झारखंड और राजस्थान में भी 35 वर्ष है। बिहार लोकसेवा आयोग में तो इन पदों पर उम्र की सीमा 37 वर्ष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अन्य प्रदेशों में वहां की क्षेत्रीय भाषाओं को तवज्जो दी जाती है लेकिन मप्र में निवासियों को कोई लाभ नहीं दिया जाता। इसलिए परीक्षा में मप्र से संबंधित 50 से 60 प्रतिशत प्रश्न अनिवार्य किया जाना चाहिए। अभ्यर्थी शशांक शर्मा, दिनेश रघुवंशी, मनोज चौबे आदि ने इन मांगों का पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।