
महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवा निवासी मनमोहन पटेल की 18 वर्षीय बेटी शिवानी ने पिछले साल 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, लेकिन वो उसे पास नहीं कर सकी। इस साल उसने ओपन परीक्षा देने का मन बनाया। जब ये बात शिवानी ने अपने माता-पिता को बताई तो मां ने उसे ये कहते हुए फार्म भरने से रोक दिया कि उनके पास फार्म भरने के लिए लगने वाली फीस के लिए पैसे नहीं है। मां की बात सुनकर शिवानी दुखी हो गई। जिसके बाद उसने जहर पी लिया।