
संभाग में लंबे समय से पदस्थ अधिकारी
नाम पदनाम वर्तमान पदस्थापना कब से पदस्थ
बीएल जयसवाल अधीक्षण यंत्री इंदौर 10 जून 2011
केशवसिंह यादव कार्यपालन यंत्री झाबुआ 26 अप्रैल 2011
एपी राणे कार्यपालन यंत्री इंदौर 22 जनवरी 2008
चंद्रशेखर निम सहायक यंत्री धार 5 नवंबर 2012
राजेंद्र गुप्ता कार्यपालन यंत्री बड़वानी 5 नवंबर 2012
एके चटर्जी कार्यपालन यंत्री इंदौर 5 जुलाई 2011
ममता दातारे सहायक यंत्री इंदौर 28 सितंबर 2008
पीआर इंदौरे सहायक यंत्री इंदौर 25 फरवरी 2010
जीएस चौधरी सहायक यंत्री खरगोन 1 सितंबर 2007
बाबूलाल काजले सहायक यंत्री खंडवा 26 सितंबर 2008
भिक्या परमार सहायक यंत्री कुक्षी (धार) 30 जुलाई 2011
मेहकाल वास्कले सहायक यंत्री खरगोन 24 अगस्त 2009
आरएस रावत सहायक यंत्री मंडलेश्वर (खरगोन) 22 सितंबर 2008
धर्मेंद्र जयसवाल सहायक यंत्री बड़वाह (खरगोन) 7 जून 2011
अनिल पटेल सहायक यंत्री नेपानगर(बुरहानपुर) 17 अक्टूबर 2011
मो. सलीम चंदेरी सहायक यंत्री सेंधवा (बड़वानी) 10 फरवरी 2010
आरके बंदूके सहायक यंत्री राजपुर (बड़वानी) 10 नवंबर 2010
एलके गुप्ता सहायक यंत्री इंदौर 26 मार्च 2012
जेके मीणा सहायक यंत्री कन्नाौद (देवास) 17 जून 2008
आरके महाजन सहायक यंत्री इंदौर 11 नवंबर 2010
एसके कानूनगो सहायक यंत्री इंदौर 4 दिसंबर 2012
राजेंद्र गुप्ता उपयंत्री धार 22 दिसंबर 2012
इनके खिलाफ जांच लंबित
कार्यपालन यंत्री केशवसिंह यादव के खिलाफ समदा-बरखेड़ा मार्ग के निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर 21 सितंबर 2015 को दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए गए थे। शासन को जो नुकसान हुआ, उसकी राशि 3,89,950 रुपए की वसूली के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
कार्यपालन यंत्री एपी राणे पर पैक्ड बिटुमिन की जगह बल्क बिटुमिन इस्तेमाल करने और ठेकेदार को ज्यादा भुगतान करने के मामले में दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया।
सहायक यंत्री एसके कानूनगो के खिलाफ मप्र सड़क विकास प्राधिकरण बड़वानी जिले के तहत किए गए निर्माण कार्यों के मामले में विभागीय जांच लंबित है।