
फिलहाल ये सेवा इंदौर सेंट्रल जेल में शुरू कर दी गई है. बंदियों से मुलाकात के लिए इंदौर सेंट्रल जेल में बने मुलाकात प्रतिक्षालय में दो कंप्यूटर लगाए गए हैं. इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन देना होगा. आवेदन में बंदी का नाम, पिता का नाम देना होगा. बंदी का नाम कंप्यूटर डाटा में सर्च होने के बाद उससे मुलाकात से संबंधित सारी जानकारी फोटो सहित अपलोड होगी. इसके बाद मुलाकात की पात्रता निर्धारित होगी. जिसके बाद बंदियों से मुलाकात की अनुमति दी जाएगी. इंदौर के बाद इस सेवा को सतना, रीवा जेल में प्रारंभ किया जाएगा. जिसके बाद इस ऑनलाइन सेवा को प्रदेश के सभी 122 जलों में शुरू किया जाएगा.