
वहीं गोली चलने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, साथ ही ये भी साफ नहीं हो सका है कि युवक पर ये हमला क्यों किया गया. पुलिस ने नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पूछताछ कर संदिग्धों के नाम भी जुटाए जा रहे हैं.