
जस्टिस के खिलाफ वकील हुए लामबंद
गौरतलब है कि इन दिनों एनजीटी के वकील जस्टिस दलीप सिंह के खिलाफ लामबंद हैं. उनका आरोप है कि दलीप सिंह का व्यवहार वकीलों के प्रति सही नहीं है. वो कई बार ये कोशिश भी करते हैं कि कोर्ट में सिर्फ उनकी सुनी जाए. इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिला बार एसोसिएशन ने जस्टिस दलीप सिंह के खिलाफ भारत के मुख्य न्यायाधीश, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और एनजीटी के चेयरर्पसन को लिखित शिकायत देने का फैसला किया है. शिकायत के बाद जस्टिस सिंह पर कार्रवाई करने के लिए 15 दिनों तक का इंतजार किया जाएगा. इस दौरान सभी वकील काली पट्टी बांधकर काम करेंगे.