
मसूरी में हुई थी जान-पहचान
शीतला पटले ने बताया कि क्षितिज से उनकी पहली मुलाकात मसूरी में IAS की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। वहीं एक दूसरे को पहचानने का मौका मिला। पहली पोस्टिंग गुना में हुई। इसके बाद परिजनों को क्षितिज के बारे में बताया तो वह भी राजी हो गए। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को नए साल पर खास करना था। इसलिए इसी दिन शादी के लिए हमने चुना।
बालाघाट में रहता है परिवार
आईएएस शीतला पटले डीएल निर्मलनगर वार्ड नंबर 3 बालाघाट की निवासी हैं। वहीं क्षितिज सिंघल जयपुर राजस्थान के निवासी हैं। शीतला पटले गुना में संयुक्त कलेक्टर हैं। वहीं क्षितिज उड़ीसा में पदस्थ हैं।
आसान है विवाह की प्रक्रिया
अपर कलेक्टर नियाज अहमद का कहना है कि कोर्ट मैरिज एक आसान प्रक्रिया है। इसलिए बिना खर्च की शादी के लिए लोगों को इसे अपनाना चाहिए। कोर्ट मैरिज विवाह का एक पुख्ता दस्तावेज है। मात्र एक माह में पूरी प्रक्रिया कर ली जाती है। इसमें किसी तरह का काई खर्च नहीं आता है।