
सुरेश नट का यह दो मंजिला मकान पूर्णिया के लखनझाड़ी मोहल्ले में अवस्थित है। ईडी की टीम सुरेश नट और उसकी पत्नी पिंकी देवी के खिलाफ वर्ष 2009 से कार्रवाई कर रही है। सुरेश नट अभी फरार बताया जाता है।
ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2009 में सुरेश नट की मां और पत्नी के नाम पर सीतामढ़ी के गोहाटोला मोहल्ले में मकान को ईडी जब्त कर चुकी है, जबकि बेगूसराय के बखरी के मकान की जब्ती की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। ईडी के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश नट ने देह व्यापार के धंधे से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है।