व्यापमं घोटाला: मार्च तक जेल के जाल में फंसे रहेंगे संजीव सक्सेना
January 01, 2016
share
भोपाल। व्यापमं महाघोटाले में आरोपी कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना को फिलहाल मार्च तक जेल में रहना पड़ेगा। उनकी ओर से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई जमानत याचिका पर सुनवाई मार्च तक टल गई है। एसटीएफ ने सक्सेना को व्यापमं द्वारा आयोजित छह परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले में डेढ़ साल पहले गिरफ्तार किया था। उनको पांच मामलों में जमानत मिल चुकी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी। इस याचिका पर पिछले हफ्ते सुनवाई हुई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख मार्च में रखी है।