
बीते दिनों आंगनबाड़ी केन्द्रों में दूध पाउडर का पैकेट नहीं पहुंचाने और जनपद कार्यालय में महीनों तक रखने का मामला आया था. जिसमें लाखों रुपए के दूध के पैकेट ख़राब हो गए थे. इस मामले में कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने कार्यवाही करते हुए सीईओ उदयराज सिंह से सात लाख की वसूली के आदेश जारी किये थे. यही वजह थी कि बीते दिनों ग्राम पंचायत रामपुर के सचिव श्रीकांत को जनपद कार्यालय में ही सीईओ ने गाली-गलौच करते हुए चोर तक कह दिया.
माना जा रहा है कि कलेक्टर की गई कार्यवाही के बाद गुस्साए सीईओ ने एक पंचायत सचिव को सबके सामने गंदी-गंदी गालियां दीं. इस घटना के बाद पंचायत संगठन सचिवों ने नाराजगी जताई है.