
बंजारा बस्ती में महिलाएं और बच्चे उस समय बाल.बाल बच गए जब एक शराब ठेकेदार ने टपरिया को आग के हवाले कर दिया और ये सभी टपरिया में अंदर मौजूद थे जैसे ही टपरिया आग से घिरी सभी ने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार हर दिन भोजन लेकर बंजारा बस्ती पहुंचता था और समाज सेवा के ऐवज में वह बंजारा युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता था. बताया गया है कि शुक्रवार को भी देवेन्द्र मौके पर पहुंचा और ऐसा ही किया तो बंजारा बस्ती में मौजूद लोगों ने उसे रोका, जिस पर गुस्से में देवेन्द्र ने टपरिया में आग लगा दी यह देख बंजारा बस्ती के लोग आग बबूला हो गए और देवेन्द्र को जमकर पीट दिया।